दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

मर्सिडीज-बेंज भारत में वाहन श्रृंखला एएमजी की स्थानीय स्तर पर असेंबली करेगी - मर्सिडीज-बेंज भारत में वाहन श्रृंखला एएमजी की स्थानीय स्तर पर असेंबली करेगी

मर्सिडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ मार्टिन श्वेनक ने कहा कि भारत में स्थानीय रूप से एएमजी का उत्पादन करने का निर्णय भारतीय बाजार के प्रति मर्सिडीज-बेंज की दीर्घकालिक प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है.

मर्सिडीज-बेंज भारत में वाहन श्रृंखला एएमजी की स्थानीय स्तर पर असेंबली करेगी
मर्सिडीज-बेंज भारत में वाहन श्रृंखला एएमजी की स्थानीय स्तर पर असेंबली करेगी

By

Published : Oct 20, 2020, 7:47 PM IST

नई दिल्ली: जर्मनी की लक्जरी कार विनिर्माता मर्सिडीज-बेंज ने मंगलवार को कहा कि वह भारत में वाहन श्रृंखला एएमजी की स्थानीय स्तर पर असेंबली शुरू करेगी.

कंपनी ने एक बयान में कहा कि मर्जिडीज-बेंज के पुणे में चाकन स्थित उत्पादन संयंत्र में तैयार होने वाला पहला उत्पाद एएमजी जीएलसी 43 4मैटिक कूपे होगा.

ये भी पढ़ें-कोरोना की वजह से वैश्विक शक्ति बनने की दौड़ में चीन ने भारत को बहुत पीछे धकेल दिया है: रिपोर्ट

मर्सिडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ मार्टिन श्वेनक ने कहा कि भारत में स्थानीय रूप से एएमजी का उत्पादन करने का निर्णय भारतीय बाजार के प्रति मर्सिडीज-बेंज की दीर्घकालिक प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है.

उन्होंने कहा कि कंपनी चाहती है कि एएमजी आसानी से उपलब्ध हो.

पिछले कुछ वर्षों में एएमजी ब्रांड भारत में काफी लोकप्रिय हो गया है. कंपनी को भरोसा है कि स्थानीय रूप से निर्मित एएमजी जीएलसी 43 4मैटिक कूपे की पेशकश से ग्राहकों को उत्पाद की बेहतर कीमत मिलेगी और इसकी मांग में बढ़ोतरी होगी.

(पीटीआई-भाषा)

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details