नई दिल्ली :लग्जरी ऑटोमोबाइल निर्माता मर्सिडीज-बेंज ने 'एएमजी ई 53 4मैटिक+' (AMG E 53 4MATIC+) और 'एएमजी ई 63 एस 4मैटिक+'(AMG E 63 S 4MATIC+) लॉन्च करके भारत में अपने प्रदर्शन आधारित एएमजी पोर्टफोलियो को मजबूत किया है.
कंपनी के अनुसार, मर्सिडीज 'एएमजी ई 53 4मैटिक+' (AMG E 53 4MATIC+) की कीमत 1.02 करोड़ रुपये है, जबकि 'एएमजी ई 63 एस 4मैटिक+'(AMG E 63 S 4MATIC+) की कीमत 1.70 करोड़ रुपये है.
'एएमजी ई 53 4एम+' भारत में पेश की गई दूसरी 'एएमजी 53 सीरीज' कार है, और सेडान बॉडी शेप में यह पहली बार पेश की गई है.
दूसरी ओर शक्तिशाली एएमजी ई 63 एस 4एम+, मर्सिडीज-एएमजी के 'वन मैन वन इंजन' फिलोसोफी पर नए सिरे से ध्यान केंद्रित करती है.