दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

मारुति सुजुकी अप्रैल से बढ़ाएगी वाहनों के दाम - कारोबार न्यूज

मारुति सुजुकी के अनुसार कंपनी के लिये यह जरूरी हो गया है कि वह अप्रैल 2021 से वाहनों के दाम बढ़ाकर अतिरिक्त लागत के कुछ हिस्से का भार ग्राहकों पर डाले.

मारुति सुजुकी अप्रैल से बढ़ाएगी वाहनों के दाम
मारुति सुजुकी अप्रैल से बढ़ाएगी वाहनों के दाम

By

Published : Mar 22, 2021, 7:29 PM IST

नई दिल्ली :देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने सोमवार को कहा कि वह कच्चे माल की लागत बढ़ने के कारण उसकी भरपाई के लिये अगले महीने से अपने सभी मॉडल के दाम बढ़ाएगी.

मारुति ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि पिछले साल से कंपनी के वाहनों पर कच्चे माल की लागत में वृद्धि का असर हुआ है.

कंपनी के अनुसार, 'अत: कंपनी के लिये यह जरूरी हो गया है कि वह अप्रैल 2021 से वाहनों के दाम बढ़ाकर अतिरिक्त लागत के कुछ हिस्से का भार ग्राहकों पर डाले.'

बयान में कहा गया है कि कीमत में वृद्धि विभिन्न मॉडल के लिये अलग-अलग होगी.

ये भी पढ़ें :प्रोफेसरों के इस्तीफे के बाद धरने पर छात्र, राजन ने दी प्रतिक्रिया

हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया कि वह अगले महीने से वाहनों की कीमत कितनी बढ़ाएगी.

इससे पहले, मारुति सुजुकी ने इस साल 18 जनवरी को लागत में वृद्धि का हवाला देते हुए चुनिंदा मॉडल पर दाम 34,000 रुपये तक बढ़ाने की घोषणा की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details