दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

एलएंडटी को नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण का ठेका - नवी मुंबई इंटरनेशनल हवाईअड्डा

कंपनी के ठेके के मूल्य के बारे में नहीं बताया है लेकिन कहा कि यह "बड़े" ठेके के श्रेणी में आता है. इस तरह का ठेका 5,000 करोड़ से 7,000 करोड़ रुपये के बीच होता है.

एलएंडटी को नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण का ठेका

By

Published : Sep 3, 2019, 1:37 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 7:00 AM IST

नई दिल्ली: बुनियादी ढांचा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एलएंडटी की निर्माण शाखा को नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण के लिए ठेका मिला है. कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

कंपनी के ठेके के मूल्य के बारे में नहीं बताया है लेकिन कहा कि यह "बड़े" ठेके के श्रेणी में आता है. इस तरह का ठेका 5,000 करोड़ से 7,000 करोड़ रुपये के बीच होता है.

एलएंडटी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, "एलएंडटी की निर्माण शाखा के परिवहन आधारभूत संरचना और इमारत एवं कारखाना कारोबार को नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (एनएमआईएपीएल) से नवी मुंबई में नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की इंजीनियरिंग, खरीद एवं निर्माण का ठेका मिला है."

ये भी पढ़ें:जियो फाइबर से टक्कर लेने के लिए एयरटेल ने पेश की एक्सट्रीम एप

कंपनी ने कहा कि शुरू में यात्री टर्मिनल भवन की सालाना क्षमता 1 करोड़ यात्री की होगी. बाद में इसे बढ़ाकर दो करोड़ किया जाएगा.

Last Updated : Sep 29, 2019, 7:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details