दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

जगुआर लैंड रोवर की बिक्री सितंबर तिमाही में मामूली गिरकर 1.29 लाख इकाई पर

जगुआर की खुदरा बिक्री सालाना आधार पर 11 प्रतिशत गिरकर 37,323 इकाई रह गई जबकि लैंड रोवर की खुदरा बिक्री पिछले साल जुलाई-सितंबर के मुकाबले 4.2 प्रतिशत बढ़कर 91,630 वाहनों पर रही.

जगुआर लैंड रोवर की बिक्री सितंबर तिमाही में मामूली गिरकर 1.29 लाख इकाई पर

By

Published : Oct 7, 2019, 6:10 PM IST

नई दिल्ली: टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) की चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर में बिक्री पिछले साल इसी अवधि के तुलना में मामूली गिरकर 1,28,953 इकाई पर रही.

इस दौरान जगुआर की खुदरा बिक्री सालाना आधार पर 11 प्रतिशत गिरकर 37,323 इकाई रह गई जबकि लैंड रोवर की खुदरा बिक्री पिछले साल जुलाई-सितंबर के मुकाबले 4.2 प्रतिशत बढ़कर 91,630 वाहनों पर रही.

ये भी पढ़ें-एसबीआई ने दिया ग्राहकों को शानदार ऑफर, अब डेबिट कार्ड से किश्तों में खरीदें सामान

जेएलआर ने बयान में कहा कि बिक्री के यह आंकड़े चीन में खुदरा बिक्री (24.3 प्रतिशत) में सुधार को दर्शाते हैं. इस क्षेत्र में कंपनी की लगातार तीसरे महीने बिक्री में वृद्धि दहाई अंक में रही.

जगुआर लैंड रोवर के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी फेलिक्स ब्रॉटिगम ने कहा, "लगातार तीन महीनों के चुनौतीपूर्ण बाजार परिस्थितियों के खिलाफ हमने चीन में दहाई अंक में वृद्धि हासिल की है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details