दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

वर्ल्ड कप 2019: इंडिगो फ्लाइट में पायलट कर रहे कमेंट्री, बता रहे क्रिकेट का लाइव स्कोर - इंडिगो फ्लाइट

इंडिगो एयरलाइंस इस समय अपनी सभी एयरलाइंस में वर्ल्ड कप की लाइव जानकारी दे रही है. इंडिगो की फ्लाइटस में पायलट क्रिकेट से जुड़े लाइव अपडेटस और स्कोर बता रहे हैं.

वर्ल्ड कप 2019: इंडिगो फ्लाइट में पायलट कर रहे कमेंट्री, बता रहे क्रिकेट का लाइव स्कोर

By

Published : Jun 13, 2019, 1:04 PM IST

नई दिल्ली: वर्ल्ड कप यानि क्रिकेट प्रेमियों के लिए त्योहार और इस त्योहार को इंडिगो एयरलाइन्स इस बार बना रही है बेहद खास. अगर आप इंडिगो एयरलाइंस में सफर कर रहे हैं तो पायलट आपको खुद कमेंट्री सुनाएंगे. इंडिगो की फ्लाइटस में पायलट क्रिकेट से जुड़े लाइव अपडेटस और स्कोर बता रहे हैं.

वर्ल्ड कप करीब आते ही लोगों में एक अलग उत्साह आ जाता है. वहीं दूसरी ओर एयरलाइंस कंपनियां भी यात्रियों को ऐसी सुविधा मुहैया करा रही है जिससे कि वो यात्रा के दौरान भी वर्ल्ड कप के पूरे मजे ले सकें. बता दें कि इंडिगो इस समय अपनी सभी एयरलाइंस में वर्ल्ड कप की लाइव जानकारी दे रही है.

देखिए खास रिपोर्ट

ये भी पढ़ें-जोमैटो ने किया ड्रोन से खाना पहुंचाने का परीक्षण

इंडिगो एयरलाइंस की कम्युनिकेशन हेड लेखी ने बताया कि हम हमेशा ये ध्यान रखते हैं कि यात्रियों को हर तरह की सुविधा मुहैया कराई जाएं. इसी कड़ी में इन दिनों वर्ल्ड कप के दौरान फ्लाइट में पायलट लाइव कमेंट्री दे रहे हैं. जिससे लोग यात्रा के दौरान वर्ल्ड कप को इंजॉय कर सकें. उन्होंने बताया कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हुए मैच के दौरान ये सुविधा खुद पायलट ने कमेंट्री कर यात्रियों को दी.

भारत के सभी मैच में होगी कॉमेंट्री
लेखी ने बताया कि भारत के सभी मैच की जानकारी लगातार इसी तरह यात्रियों को दी जाती रहेगी, जिससे लोग वर्ल्ड कप को बिल्कुल मिस न कर पाए. उन्होंने बताया कि हमारी कोशिश रहेगी कि हम सभी मैच की जानकारी लोगों तक पहुंचाए.

इंडिगो एयरलाइंस की कम्युनिकेशन हेड सी लेखी

इस सुविधा से यात्री हैं खुश
वहीं हमने यात्रियों से भी बातचीत की उन्होंने बताया कि वो वर्ल्ड कप को लेकर काफी उत्साहित रहते हैं. ऐसे में उड़ान भरने के दरमियान नेटवर्क चले जाते हैं तब हमें यह जानकारी नहीं मिल पाती की लाइव स्कोर क्या चल रहा है. लेकिन जिस तरीके से इंडिगो ने ये पहल की है ये बेहद ही सराहनीय है. उनका कहना है कि सभी कंपनियों को इसी तरीके से पहल करनी चाहिए. जिससे कि लोग यात्रा के दौरान वर्ल्ड कप को पूरी तरह से एन्जॉय कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details