दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

हुंडई ने उतारी कॉम्पैक्ट सेडान कार 'औरा', कीमत 5.79 लाख रुपये से शुरू - हुंडई

औरा के 1.2 लीटर पेट्रोल संस्करणों की कीमत 5.79 लाख - 8.04 लाख रुपये के बीच जबकि 1.2 लीटर डीजल संस्करणों की कीमत 7.73 लाख से 9.22 लाख रुपये है. एक लीटर टर्बो पेट्रोल संस्करण का दाम 8.54 लाख रुपये है.

business news, hyundai, hyundai aura, कारोबार न्यूज, हुंडई, हुंडई औरा
हुंडई ने उतारी कॉम्पैक्ट सेडान कार 'औरा', कीमत 5.79 लाख रुपये से शुरू

By

Published : Jan 21, 2020, 4:51 PM IST

Updated : Feb 17, 2020, 9:16 PM IST

नई दिल्ली: हुंडई मोटर इंडिया ने मंगलवार को अपनी कॉम्पैक्ट सेडान कार 'औरा' पेश की. दिल्ली में इसकी शोरूम कीमत 5.79 लाख रुपये से 9.22 लाख रुपये के बीच है. कंपनी की योजना इस कार के जरिये कॉम्पैक्ट सेडान श्रेणी में अपनी स्थिति को मजबूत करना है.

फिलहाल इस श्रेणी में मारुति डिजायर और होंडा अमेज का दबदबा है. इस कार में बीएस-6 मानक वाला 1.2 लीटर डीजल, एक लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन विकल्प उपलब्ध है.

औरा के 1.2 लीटर पेट्रोल संस्करणों की कीमत 5.79 लाख - 8.04 लाख रुपये के बीच जबकि 1.2 लीटर डीजल संस्करणों की कीमत 7.73 लाख से 9.22 लाख रुपये है. एक लीटर टर्बो पेट्रोल संस्करण का दाम 8.54 लाख रुपये है.

ये भी पढ़ें:जीडीपी अनुमान पर बोले चिदंबरम, विंडो ड्रेसिंग के बाद ग्रोथ रेट पहुंची 4.8 प्रतिशत

हुंडई मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस . एस . किम ने पीटीआई - भाषा को बताया, "यह मॉडल कॉम्पैक्ट सेडान श्रेणी में हमारे प्रदर्शन को सुधारने में मदद करेगा, जिस पर डिजायर और अमेज का लंबे समय से दबदबा है."

उन्होंने कहा कि इस श्रेणी में कंपनी के मौजूदा उत्पाद एक्सेंट ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. नया मॉडल प्रदर्शन को बेहतर करने में मदद करेगा.

Last Updated : Feb 17, 2020, 9:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details