दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

भारत में लॉन्च हुआ हुवावे वाई9 प्राइम, जानें खासियत

हुवावे ने इस स्मार्टफोन की कीमत 15,990 रुपये रखी है. कंपनी ने कहा कि नियमित ग्राहक इसे आठ अगस्त से अमेजन से खरीद सकते हैं. हलांकि,अमेजन प्राइम ग्राहकों के लिए यह सात अगस्त से उपलब्ध रहेगा.

भारत में लॉन्च हुआ हुवावे वाई9 प्राइम, जानें खासियत

By

Published : Aug 1, 2019, 4:32 PM IST

नई दिल्ली: चाइनिज स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी हुवावे ने गुरुवार को अपने पहले सेल्फी पोपअप कैमरा फोन वाई9 प्राइम 2019 को भारत में 15,990 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च कर दिया. कंपनी ने कहा कि नियमित ग्राहक इसे आठ अगस्त से अमेजन से खरीद सकते हैं. हलांकि,अमेजन प्राइम ग्राहकों के लिए यह सात अगस्त से उपलब्ध रहेगा.

हुवावे इंडिया कंज्यूमर बिजनेस ग्रुप के कंट्री मैनेजर (हुवावे ब्रांड) टोरोंडो पैन ने यहां संवाददाताओं से कहा, "हमारा पहला पोप-अप सेल्फी कैमरा लोगों के सेल्फी लेने के अनुभवों को बिल्कुल बदलकर रख देगा. यह पोप-अप सेल्फी कैमरे वाले स्मार्टफोनों का राजा है."

हुवावे वाई9 प्राइम

ये भी पढ़ें-साल 2008 की मंदी के बाद यूएस फेडरल रिजर्व ने पहली बार घटाई ब्याज दरें, गिरे शेयर बाजार

उन्होंने कहा, "स्मार्टफोन के साथ जोड़ी गई लार्ज फूल व्यू स्क्रीन इसे अच्छे मनोरंजन के लिए आइडिल डिवाइस बनाती है."

ये है स्मार्टफोन की खासियत

  • डिवाइस में 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ 6.59 इंच फूल-एचडी प्लस एलसीडी स्क्रीन है
  • इसमें ओक्टा-कोर किरीन 710 प्रोसेसर है
  • फोन में 4जीबी रैम/128 जीबी की इंटरनल मेमोरी है
  • स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है
  • फ्रंट कैमरा 16 एमपी का है और 8 एमपी अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर और 2 एमपी डेप्थ सेंसर है
  • पोप-अप सेल्फी कैमरा 16 एमपी का है
  • फोन में 4 हजार एमएएच की बैटरी है

ABOUT THE AUTHOR

...view details