दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

एयरबैग को बदलने के लिए होंडा एकॉर्ड की 3,669 इकाइयां वापस मंगाएगी

होंडा तकाता कॉर्प द्वारा आपूर्ति किये गये सामने की सीट पर लगे दोषपूर्ण एयरबैग को दुरुस्त करने के लिए वर्ष 2003 से वर्ष 2006 के बीच निर्मित कार इकाइयों को स्वेच्छा से वापस मंगा रही है.

कॉन्सेप्ट इमेज।

By

Published : Apr 18, 2019, 8:50 PM IST

नई दिल्ली : जापान की प्रमुख वाहन कंपनी होंडा ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह दोषपूर्ण एयरबैग को दुरुस्त करने के एक वैश्विक अभियान के हिस्से के रूप में, भारत में अपनी एकॉर्ड सेडान कार की 3,669 इकाइयों को वापस मंगा रही है.

होंडा कंपनी, भारत में अपने पूर्ण स्वामित्व वाली होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) के जरिये मौजूद है. होंडा तकाता कॉर्प द्वारा आपूर्ति किये गये सामने की सीट पर लगे दोषपूर्ण एयरबैग को दुरुस्त करने के लिए वर्ष 2003 से वर्ष 2006 के बीच निर्मित कार इकाइयों को स्वेच्छा से वापस मंगा रही है.

एचसीआईएल ने एक बयान में कहा कि गुरुवार से पूरे भारत में होंडा डीलरशिप केन्द्र के माध्यम से एयरबैग को बदलने का कार्य मुफ्त में किया जायेगा. जापान के तकाता कॉर्प द्वारा विनिर्मित दोषपूर्ण सुरक्षा एयरबैग के कारण कंपनी के द्वारा विश्व स्तर पर लाखों वाहनों को वापस मंगाया गया है.
ये भी पढ़ें : भारत में महिंद्रा और फोर्ड मिलकर विकसित करेंगी मध्यम आकार की एसयूवी

ABOUT THE AUTHOR

...view details