दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

चार दिन बंद रहेंगे हीरो मोटोकॉर्प के विनिर्माण संयंत्र

कंपनी ने बीएसई को बताया कि उसके विनिर्माण संयंत्र 15 अगस्त से बंद हैं और ये 18 अगस्त तक बंद रहेंगे. उसने कहा कि सालाना अभ्यास तथा मौजूदा मांग के हिसाब से विनिर्माण का समायोजन करने के लिये ऐसा किया गया है.

चार दिन बंद रहेंगे हीरो मोटोकॉर्प के विनिर्माण संयंत्र

By

Published : Aug 16, 2019, 12:19 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 4:31 AM IST

नई दिल्ली:देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने चार दिनों के लिये विनिर्माण संयंत्रों को बंद किया है. कंपनी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी.

कंपनी ने बीएसई को बताया कि उसके विनिर्माण संयंत्र 15 अगस्त से बंद हैं और ये 18 अगस्त तक बंद रहेंगे. उसने कहा कि सालाना अभ्यास तथा मौजूदा मांग के हिसाब से विनिर्माण का समायोजन करने के लिये ऐसा किया गया है.

कंपनी ने कहा, "यह स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन और सप्ताहांत के कारण सालाना अवकाश का भी हिस्सा है लेकिन आंशिक तौर पर यह नरम पड़ती बाजार मांग का भी संकेत देता है."

ये भी पढ़ें:अब 'फिंगरप्रिंट' से लॉक होगा वाट्सएप, जल्द आएगा नया फीचर

उल्लेखनीय है कि वाहनों की मांग में नरमी के कारण विभिन्न वाहन निर्माता कंपनियां उत्पादन कम कर रही हैं.

Last Updated : Sep 27, 2019, 4:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details