दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स ने टेक महिंद्रा के साथ 400 करोड़ रुपये के अनुबंध पर किया हस्ताक्षर

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने प्रोजेक्ट परिवर्तन की मदद के लिये टेक महिंद्रा के साथ 400 करोड़ रुपये का एक करार किया है. एचएएल ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी.

एचएएल और टेक महिंद्रा ने प्रोजेक्ट परिवर्तन के लिए 400 करोड़ रुपये के अनुबंध पर किया हस्ताक्षर
एचएएल और टेक महिंद्रा ने प्रोजेक्ट परिवर्तन के लिए 400 करोड़ रुपये के अनुबंध पर किया हस्ताक्षर

By

Published : Oct 29, 2020, 12:25 PM IST

नई दिल्ली:हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने गुरुवार को बताया कि कंपनी ने प्रोजेक्ट परिवर्तन में एंटरप्राइज़ रिसोर्स प्लानिंग (ईआरपी) के कार्यान्वयन के लिए टेक महिंद्रा के साथ 400 करोड़ रुपये के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए.

एचएएल ने बीएसई को बताया, "हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स ने प्रौद्योगिकी के विस्तार तथा उपक्रम संसाधन नियोजन (ईआरपी) के केंद्रीकरण के जरिये प्रोजेक्ट परिवर्तन के रूप में कारोबार में व्यापक बदलाव लाने की प्रक्रिया शुरू की है. टेक महिंद्रा प्रणाली को एकीकृत करने वाली कंपनी के रूप में 400 करोड़ रुपये की लागत में अगले नौ साल की अवधि में प्रोजेक्ट परिवर्तन का क्रियान्वयन करेगी."

एचएएल ने कहा कि टेक महिंद्रा ईएएल प्रणाली को बदलने और आधुनिक बनाने के लिए जिम्मेदार होगा, जो एचएएल को संगठन में अपनी व्यावसायिक प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित और मानकीकृत करने के लिए एक कार्यान्वयन और समर्थन भागीदार के रूप में है.

टेक महिंद्रा सभी 20 प्रभागों और एक व्यापार परिवर्तन इंजीनियरिंग प्रक्रिया के आधार पर एचएएल के अनुसंधान और विकास केंद्रों के लिए वितरित आवेदन को एक केंद्रीकृत आवेदन में बदल देगा.

ये भी पढ़ें:2020 का अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव होगा अबतक का सबसे महंगा चुनाव, 14 अरब डॉलर खर्च होने की उम्मीद

ABOUT THE AUTHOR

...view details