नई दिल्ली: हरियाणा सरकार ने देश की सबसे बड़ी पैसेंजर कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड को मानेसर प्लांट शुरू करने की इजाजत दे दी है. प्रदेश सरकार ने फिलहाल इसे सीमित कर्मचारियों के साथ एक पारी में चलाए जाने की इजाजत दी है. हालांकि कंपनी ने कहा कि वह प्लांट तभी शुरू करेगी, जब उसे लगेगा कि उत्पादन लगातार जारी रखा जा सकता है और तैयार कारों की बिक्री की जा सकती है.
गुरुग्राम जिला प्रशासन ने कंपनी को ट शुरू करने की मंजूरी दी है. कंपनी वहां हद से हद अभी 4,696 के साथ काम चला सकती है. गुरुग्राम के उपायुक्त ने एक आदेश में कहा कि मारुति सुजुकी इंडिया को लॉकडाउन की अवधि के दौरान मानेसर प्लांट शुरू करने की मंजूरी दी जाती है. जिला प्रशासन ने कंपनी को 50 गाड़ियां चलाने की भी मंजूरी दी है.
आदेश में कहा गया, "लॉकडाउन की अवधि के दौरान सिर्फ उन्हीं ऑपरेशन्स की अनुमति होगी जिनकी इजाजत भारत सरकार और गृह मंत्रालय ने दी है. इनके अलावा प्लांट में विनिर्माण या सेवा से संबंधित किसी अन्य ऐक्टिविटी का संचालन नहीं किया जा सकता है. अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी और इसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे."