दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

क्रिकेट विश्वकप के लिए गूगल सर्च असिस्टेंट लाया स्पेशल फीचर - गूगल

कंपनी ने एक बयान में कहा कि उपयोगकर्ता अब केवल सर्च बार में "आईसीसी क्रिकेट विश्व कप" लिखकर अंग्रेजी, हिंदी, बंगाली, मराठी और उर्दू सहित भाषाओं में टूर्नामेंट तालिका, आंकड़े और आगामी मैचों का पता लगा सकते हैं.

क्रिकेट विश्वकप के लिए गूगल सर्च असिस्टेंट लाया स्पेशल फीचर

By

Published : Jun 5, 2019, 6:15 PM IST

Updated : Jun 5, 2019, 9:49 PM IST

नई दिल्ली:आईसीसी क्रिकेट विश्वकप के मौजूदा बुखार को देखते हुए गूगल ने बुधवार को अपने सर्च असिस्टेंट के लिए विशेष फीचर पेश किए, जिससे लोगों को क्रिकेट से जुड़े सभी महत्वपूर्ण अपडेट प्राप्त करने में मदद मिल सके.

कंपनी ने एक बयान में कहा कि उपयोगकर्ता अब केवल सर्च बार में "आईसीसी क्रिकेट विश्व कप" लिखकर अंग्रेजी, हिंदी, बंगाली, मराठी और उर्दू सहित भाषाओं में टूर्नामेंट तालिका, आंकड़े और आगामी मैचों का पता लगा सकते हैं.

जो लोग लाइव मैच नहीं देख पाएंगे, उनके लिए गूगल मैच हाइलाइट्स की छोटी वीडियो क्लिप दिखाएगी और लोगों को अंग्रेजी और हिंदी में लाइव कमेंट्री के माध्यम से पढ़ने की अनुमति देगा.

ये भी पढ़ें:नहीं बिक पाए सामान को नष्ट करने पर रोक लगाएगा फ्रांस: अमेजन और अन्य कंपनियों पर पड़ेगा असर

कंपनी ने कहा कि सभी मैचों पर नजर रखने के लिए, उपयोगकर्ताओं को अपने एंड्रॉइड फोन स्क्रीन पर सर्च से मोबाइल ब्राउजर पर या एंड्रॉइड गूगल ऐप से वास्तविक समय के स्कोर को पिन करने की अनुमति दी जाएगी.

इसके अलावा, गूगल सहायक उपयोगकर्ताओं को "हे गूगल, भारत अगला मैच कब खेलेगा" जैसे सवाल भी पूछ सकते हैं.

आप यह भी पूछ सकते हैं कि "गूगल, वर्तमान क्रिकेट स्टैंडिंग क्या हैं?" यह गूगल सर्च में भी काम करता है.

Last Updated : Jun 5, 2019, 9:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details