दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

वोडाफोन आइडिया के राइट इश्यू को विदेशी निवेशकों से मिलेंगे 18 हजार करोड़ रुपये - एफडीआई

वोडाफोन आइडिया ने सरकार से प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की मंजूरी के लिये संपर्क किया है. प्रस्ताव को मंत्रालय की मंजूरी मिल गयी है. ऐसा अनुमान है कि राइट इश्यू को विदेशी निवेशकों से 18 हजार करोड़ रुपये मिल सकते हैं.

कॉन्सेप्ट इमेज।

By

Published : Apr 8, 2019, 10:49 AM IST

नई दिल्ली : दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी वोडाफोन आइडिया के राइट इश्यू में विदेशी निवेशक करीब 18 हजार करोड़ रुपये लगा सकते हैं. इसमें प्रवर्तक वोडाफोन समूह की अधिक हिस्सेदारी होगी. सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है.

कंपनी का 25 हजार करोड़ रुपये का राइट इश्यू 10 अप्रैल को खुलेगा. एक अधिकारी ने कहा, "वोडाफोन आइडिया ने सरकार से प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की मंजूरी के लिये संपर्क किया है. प्रस्ताव को मंत्रालय की मंजूरी मिल गयी है. ऐसा अनुमान है कि राइट इश्यू को विदेशी निवेशकों से 18 हजार करोड़ रुपये मिल सकते हैं."

पांच हजार करोड़ रुपये से अधिक के एफडीआई को मंत्रिमंडल की मंजूरी लेनी होती है. इस प्रस्ताव को मंत्रिमंडल ने 28 फरवरी को मंजूरी दी. कंपनी के निदेशक मंडल ने इस राइट इश्यू को 20 मार्च को हुई बैठक में मंजूरी दी थी.
ये भी पढ़ें : सेवा प्रदाता 30 अप्रैल तक चुन सकते हैं जीएसटी कम्पोजिशन योजना का विकल्प : सीबीआईसी

ABOUT THE AUTHOR

...view details