नई दिल्ली: भारतीय बाजार में खाना डिलिवरी करने का काम कोविड-19 संकट से पूर्व की स्थिति में पहुंच गया है. जोमैटो के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपिंदर गोयल ने सोमवार को यह बात कही.
गोयल ने खाना डिलिवरी करने के काम में आने वाले महीनों में 15 से 25 प्रतिशत मास दर मास वृद्धि की उम्मीद जतायी.
ये भी पढ़ें-सितंबर में भारत में नियुक्तियों की दर 24 फीसदी बढ़ी: नौकरी डॉट कॉम
उन्होंने ट्वीट में कहा, "ऑर्डर की दृष्टि से देश में खाना डिलिवरी का काम कोविड-19 संकट से पूर्व के शीर्ष स्तर पर पहुंच गया है. कई शहरों में यह काम कोरोना वायरस से पूर्व के 120 प्रतिशत पर पहुंच गया है."
एक के बाद एक ट्वीट में गोयल ने कहा, "23 मार्च 2020 से अब तक जोमैटो ने कुल 9.2 करोड़ ऑर्डर की डिलिवरी की है. कंपनी के डिलिवरी एजेंटो से किसी के कोरोना वायरस संक्रमित होने की कोई भी घटना सामने नहीं आयी है."
उन्होंने कहा कि कुछ हफ्ते पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी कहा था कि लोगों को खाने, पैक खाने, प्रसंस्करण करने और खाने की डिलिवरी से डरने की जरूरत नहीं है. लोगों को इसे लेकर सुरक्षित और सहज महसूस करना चाहिए.
(पीटीआई-भाषा)