दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

सिप्ला ने कोविड-19 की दवा बनाने, बेचने के लिए एली लिली के साथ किया समझौता - कोरोना अपडेट

सिप्ला ने बताया कि उसने बार्सिक्टिनिब के लिए एली लिली के साथ एक रॉयल्टी-मुक्त, गैर-विशेष स्वैच्छिक लाइसेंसिंग समझौता किया है.

सिप्ला ने कोविड-19 की दवा बनाने, बेचने के लिए एली लिली के साथ समझौता किया
सिप्ला ने कोविड-19 की दवा बनाने, बेचने के लिए एली लिली के साथ समझौता किया

By

Published : May 10, 2021, 5:13 PM IST

नई दिल्ली : दवा विनिर्माता सिप्ला ने सोमवार को कहा कि सोमवार को कहा कि उनसे अमेरिकी कंपनी एली लिली एंड कंपनी के साथ देश में कोविड-19 के इलाज में उपयोगी दवा बार्सिक्टिनिब को बनाने और बेचने के लिए एक समझौता किया है.

सिप्ला ने बताया कि उसने बार्सिक्टिनिब के लिए एली लिली के साथ एक रॉयल्टी-मुक्त, गैर-विशेष स्वैच्छिक लाइसेंसिंग समझौता किया है.

बार्सिक्टिनिब को पहले ही स्वास्थ्य मंत्रालय के केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) से सीमित आपातकालीन उपयोग की मंजूरी मिल चुकी है.

ये भी पढ़ें :देश में बिजली खपत मई के पहले सप्ताह में करीब 25 प्रतिशत बढ़ी

ABOUT THE AUTHOR

...view details