दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

ईडी ने जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल के दिल्ली, मुंबई स्थित परिसरों की तलाशी ली

यह तलाशी विदेशी विनिमय प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत की गयी तथा इसका उद्देश्य अतिरिक्त सबूत जुटाना था. जेट एयरवेज नकदी संकट के बाद 17 अप्रैल से परिचालन से बाहर है.

By

Published : Aug 23, 2019, 3:05 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 12:07 AM IST

ईडी ने जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल के दिल्ली, मुंबई स्थित परिसरों की तलाशी ली

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विदेशी विनिमय कानून के कथित उल्लंघन को लेकर जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल के परिसरों की शुक्रवार को तलाशी ली. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि दिल्ली और मुंबई स्थित परिसरों की तलाशी ली गयी.

उन्होंने कहा कि यह तलाशी विदेशी विनिमय प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत की गयी तथा इसका उद्देश्य अतिरिक्त सबूत जुटाना था. जेट एयरवेज नकदी संकट के बाद 17 अप्रैल से परिचालन से बाहर है.

सूत्रों ने जुलाई में कहा था कि कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय की जांच में कंपनी के कोष को इधर उधर करने समेत व्यापक स्तर पर अनियमितता का पता चला था.

ये भी पढ़ें:एयर इंडिया पर तेल कंपनियों का 4,500 करोड़ रुपये बकाया

गोयल ने मार्च में कंपनी के चेयरमैन का पद छोड़ दिया था. कंपनी फिलहाल दिवाला एवं ऋणशोधन अक्षमता संहिता की प्रक्रिया से गुजर रही है.

Last Updated : Sep 28, 2019, 12:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details