दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Delhi EV Expo: इलेक्ट्रिक वाहनों का मेला संपन्न, बाइक और रिक्शों की रही धूम - 'ईवी एक्सपो' सम्पन्न

इलेक्ट्रिक वाहनों का सबसे बड़ा मेला 'ईवी एक्सपो' समाप्त हो गया है. तीन दिन तक चले इस कार्यक्रम में देश-विदेश से आईं 70 से ज्यादा कंपनियों ने अपने सैकड़ों वाहन दिखाए.

Delhi EV Expo
Delhi EV Expo

By

Published : Aug 9, 2021, 12:32 PM IST

नई दिल्ली :कोरोना महामारी के चलते लंबे इंतजार के बाद आयोजित हुआ इलेक्ट्रिक वाहनों का सबसे बड़ा मेला 'ईवी एक्सपो' सम्पन्न हो गया है. कार्यक्रम में देश-विदेश से आई 70 से ज्यादा कंपनियों ने अपने सैकड़ों वाहन दिखाए. इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में इलेक्ट्रिक बाइक और रिक्शों की धूम रही.

कोरोना के चलते यहां सीमित संख्या में एक्सहिबिटर्स आए थे. महामारी ही कारण था कि इस बार कार और बस जैसे बड़े वाहन मेले से नदारद रहे. हालांकि, इसके बावजूद लोगों ने इलेक्ट्रिक वाहनों में काफी उत्साह दिखाया. इस मेले में जापान की कंपनी टेरा मोटर्स की इलेक्ट्रिक बाइक लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी.

दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों में ऐसे बहुत कम वाहन है जो 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकते हैं. इस बाइक में न सिर्फ 100 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम स्पीड है बल्कि यह तीन घंटे में फुल चार्ज भी हो जाती है. स्पोर्ट्स बाइक जैसे लुक की यह गाड़ी युवाओं के बीच सेल्फी और भविष्य का मालिक बनने की आस बनी. उधर मेले में ई-डंपर को भी खूब देखा गया.

पढ़ें :SUV मॉडल के जरिये भारतीय बाजार में अपनी पैठ और मजबूत कर रही हुंडई

राजधानी में गीले और सूखे कूड़े को अलग-अलग कर एजेंसियों को सौंपने और फिर उसका निस्तारण की बड़ी समस्या है. यह डंपर इस काम के लिए बेहद कारगर बताया गया है. इससे अलग मेले में इलेक्ट्रिक फूड कार्ट भी छाया रहा. इस फूड कार्ड की मदद से लकड़ी के ठेले पर खाने पीने का सामान बेचने वालों के सामने अब एक बेहतर और आधुनिक विकल्प है.

इससे अलग मेले में कई तरह के इलेक्ट्रिक चार्जर बैटरी और वाहन देखने को मिले. यहां आकर कोई फैमिली बाइक तलाश रहा था तो कोई गत वर्ष की तरह उन बसों को ढूंढ रहा था जिनका वायदा दिल्ली सरकार भी कर चुकी है. मेले के आयोजक राजीव अरोड़ा ने कहा कि सरकार पहले ही इलेक्ट्रिक वाहनों में सब्सिडी का ऐलान कर चुकी है जिसके बाद लोगों में इन वाहनों को लेकर काफी उत्साह है मौजूदा समय में महामारी को देखते हुए कम लोगों के आने की ही उम्मीद थी. हालांकि लोगों का खूब उत्साह दिखा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details