दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

बेंगलूरू का टेक-पार्क 3,000 करोड़ रुपये में ब्लैकस्टोन को बेचेगी कॉफी डे इंटरप्राइजेज

कंपनी ने कहा कि इस पैसे से वह पुराना कर्ज चुकाएगी. कॉफी डे एंटरप्राइजेज के संस्थापक वी जी सिद्धार्थ के आत्महत्या करने के कुछ सप्ताह बाद यह घोषणा की गई है.

बेंगलूरू का टेक-पार्क 3,000 करोड़ रुपये में ब्लैकस्टोन को बेचेगी कॉफी डे इंटरप्राइजेज

By

Published : Aug 14, 2019, 7:31 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 12:44 AM IST

नई दिल्ली: कैफे श्रृंखला परिचालक- कॉफ़ी डे एंटरप्राइजेज बेंगलुरू स्थित अपने ग्लोबल विलेज टेक पार्क को वैश्विक संपत्ति प्रबंधक कंपनी ब्लैकस्टोन को 3,000 रुपये में बेचने की बुधवार को घोषणा की.

कंपनी ने कहा कि वह इस पैसे से वह पुराना कर्ज चुकाएगी. कॉफी डे एंटरप्राइजेज के संस्थापक वी जी सिद्धार्थ के आत्महत्या करने के कुछ सप्ताह बाद यह घोषणा की गई है.

ये भी पढ़ें-'जियो फाइबर के 'फर्स्ट डे फर्स्ट शो' से कारोबर पर नहीं पड़ेगा असर'

कर्नाटक में एक नदी में उनका शव मिलने से पहले एक पत्र सामने आया था जो संभवत: उनका ही लिखा है जिसमें सिद्धार्थ ने कुछ मुद्दों के अलावा, अपने समूह की कंपनियों में गंभीर वित्तीय तंगी का भी उल्लेख किया था.

कॉफी डे ने बीएसई को एक नियामकीय सूचना में बताया कि कंपनी के निदेशक मंडल ने समूह का कर्ज कम करने के तरीकों पर चर्चा की और अपनी सहायक कंपनी, तांगलिन डेवलपमेंट्स लिमिटेड में ग्लोबल विलेज टेक पार्क को ब्लैकस्टोन को बेचने की मंजूरी दी.

Last Updated : Sep 27, 2019, 12:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details