दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

ट्रूकॉलर में आया 'बग', यूपीआई के लिए खुद-ब-खुद पंजीकृत होने लगे उपयोगकर्ता - यूपीआई

देश में कंपनी के 10 करोड़ सक्रिय उपभोक्ता हैं. इस बग के कारण देश में ट्रूकॉलर के उपभोक्ता खुद-ब-खुद यूपीआई सेवा के लिए पंजीकृत होने लगे.

ट्रूकॉलर में आया 'बग', यूपीआई के लिए खुद-ब-खुद पंजीकृत होने लगे उपयोगकर्ता

By

Published : Jul 30, 2019, 11:50 PM IST

नई दिल्ली:मोबाइल डायरेक्टरी एप ट्रूकॉलर में एक 'बग' के कारण मंगलवार को यूपीआई आधारित डिजिटल भुगतान सेवा प्रभावित हुई.

देश में कंपनी के 10 करोड़ सक्रिय उपभोक्ता हैं. इस बग के कारण देश में ट्रूकॉलर के उपभोक्ता खुद-ब-खुद यूपीआई सेवा के लिए पंजीकृत होने लगे.

ट्रूकॉलर ने एप से जुड़ी इस खामी के लिए माफी मांगी है. कंपनी ने कहा कि उसने खामी वाले संस्करण को हटा लिया है और बग को ठीक करने के बाद नया संस्करण जल्द ही पेश किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:इंडिगो की कोलकाता से हनोई उड़ान सेवा तीन अक्टूबर से

कंपनी ने कहा है कि बग से प्रभावित उपयोगकर्ता एप के 'ओवरफ्लो मेन्यू. के जरिए इस सेवा से अलग हो सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details