दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

13,000 करोड़ रुपये में अंबानी की गैस पाइपलाइन खरीदने के लिए तैयार ब्रुकफील्ड की इनविट

इनविट, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की पूर्वी अपतटीय केजी-डी6 गैस को ग्राहकों तक पहुंचाने वाली पाइपलाइन के मालिक और ऑपरेटरों के पाइपलाइन इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड में 100 प्रतिशत इक्विटी ब्याज का अधिग्रहण करेगी.

मुकेश अंबानी(फाइल फोटो)।

By

Published : Mar 15, 2019, 9:41 PM IST

नई दिल्ली : कैनेडियाई निवेशक ब्रुकफील्ड के नेतृत्व वाले इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट (इनविट) ने अरबपति मुकेश अंबानी की घाटे में चल रही ईस्ट-वेस्ट गैस पाइपलाइन को 13,000 करोड़ रुपये में खरीदने के लिए सहमति व्यक्त की है.

अंबानी की प्रमुख कंपनी द्वारा जारी एक बयान के अनुसार इनविट, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की पूर्वी अपतटीय केजी-डी6 गैस को ग्राहकों तक पहुंचाने वाली पाइपलाइन के मालिक और ऑपरेटरों के पाइपलाइन इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड में 100 प्रतिशत इक्विटी ब्याज का अधिग्रहण करेगी.

इस समझौते के बाद पाइपलाइन उपयोग समझौते में आरआईएल गैस के लिए आरक्षित क्षमता को वर्तमान के 56 एमएमएससीएमडी के घटाकर 33 मिलियन मानक क्यूबिक मीटर प्रति दिन किया गया है.

बयान में कहा गया है कि आरआईएल को संशोधित टैरिफ पर पाइपलाइन के माध्यम से कम से कम 22 एमएमएससीएमडी गैस का परिवहन करना होगा, जिसके नाकाम होने पर उसे पाइपलाइन इन्फ्रास्ट्रक्चर को अंतर राशि का भुगतान करने के लिए उत्तरदायी होना होगा.

ईस्ट वेस्ट पाइपलाइन आंध्र प्रदेश के काकीनाडा से निकलती है और गुजरात के भरूच तक 1,460 किलोमीटर का सफर तय करती है.
(पीटीआई से इनपुट)
पढ़ें : 5जी, भारत केंद्रित समाधानों पर ओप्पो के हैदराबाद संयंत्र में चल रहा काम

ABOUT THE AUTHOR

...view details