एयरटेल की विदेशी बांड से तीन अरब डॉलर जुटाने की तैयारी
पूंजी जुटाने के लिये बनी विशेष समिति ने आठ जनवरी को हुई बैठक में क्यूआईपी आधार पर इक्विटी शेयर जारी करने को मंजूरी दी. समिति आधार दर पर अधिकतम पांच प्रतिशत की छूट दे सकती है.
नई दिल्ली: दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल ने दो अरब डॉलर की पूंजी जुटाने के लिये पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) की प्रक्रिया शुरू की है. कंपनी ने विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बांड (एफसीसीबी) की पेशकश से एक अरब डॉलर तक जुटाने की शुरुआत की है.
कंपनी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. कंपनी ने बीएसई को बताया कि निदेशकों की विशेष समिति ने क्यूआईपी इश्यू के लिये 452.09 रुपये प्रति शेयर की आधार दर तय की है.
ये भी पढ़ें-अर्थव्यवस्था पर चर्चा: प्रधानमंत्री मोदी करेंगे 9 जनवरी को नीति आयोग में विशेषज्ञों के साथ बैठक
पूंजी जुटाने के लिये बनी विशेष समिति ने आठ जनवरी को हुई बैठक में क्यूआईपी आधार पर इक्विटी शेयर जारी करने को मंजूरी दी. समिति आधार दर पर अधिकतम पांच प्रतिशत की छूट दे सकती है.
कंपनी ने बताया कि एफसीसीबी के लिये भी आधार दर 452.09 रुपये प्रति शेयर तय की गयी है. कंपनी के शेयरधारक पहले ही क्यूआईपी और एफसीसीबी दोनों के प्रस्तावों को मंजूरी दे चुके हैं. कंपनी इस राशि का इस्तेमाल समायोजित सकल राजस्व का भुगतान करने और नेटवर्क में कर सकती है.