नई दिल्ली: बजाज ऑटो का एकीकृत शुद्ध लाभ सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में 21.23 प्रतिशत बढ़कर 1,523.32 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी. एक साल पहले की इसी तिमाही में उसने 1,256.57 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.
बजाज ऑटो ने शेयर बाजार को बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी परिचालन से कुल आय 4.09 प्रतिशत गिरकर 7,707.32 करोड़ रुपये रह गई. एक साल पहले की जुलाई - सितंबर अवधि में उसकी परिचालन से आय 8,036.34 करोड़ रुपये थी.
कंपनी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसकी कुल वाहन बिक्री 12 प्रतिशत कम होकर 11,73,591 इकाई रही. एक साल पहले की इसी तिमाही में उसने 13,39,444 वाहनों की बिक्री की थी.
इस दौरान, मोटरसाइकिल बिक्री 13 प्रतिशत गिरकर 9,84,240 इकाई पर रही. एक साल पहले की सितंबर तिमाही में कंपनी ने 11,26,542 मोटरसाइकिलें बेची थीं.