नई दिल्ली: महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने अगले साल तक अपने पद पर बने रहने के कंपनी के निदेशक मंडल के आग्रह को मान लिया है. कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी दी.
कंपनी ने बीएसई को बताया कि उसके निदेशक मंडल ने एकमत से आनंद महिंद्रा से 11 नवंबर 2021 तक चेयरमैन पद पर बने रहने का आग्रह किया था.
बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के दिशानिर्देशों के अनुसार, आनंद महिंद्रा को एक अप्रैल 2020 से चेयरमैन का पद छोड़ना था.