दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

100 कार्गो जेट विमानों के लिए एयरपोर्ट पर 1.5 अरब डॉलर खर्च करेगी अमेजन - E-commerce

अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस ने मंगलवार को ट्वीट किया, "हमारे नए एयर हब में हम आपके पैकेज को तेजी से पहुंचाने के लिए 1 अरब 50 करोड़ डॉलर (1.5 बिलियन डॉलर) का निवेश कर रहे हैं. यह 30 लाख वर्ग फीट का होगा इससे 2,000 नौकरियां पैदा होंगी"

100 कार्गो जेट विमानों के लिए एयरपोर्ट पर 1.5 अरब डॉलर खर्च करेगी अमेजन

By

Published : May 15, 2019, 11:59 PM IST

सैन फ्रांसिस्को:ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनी अमेजन अपनी हवाई महत्वाकांक्षाओं के विस्तार के लिए 30 लाख वर्ग फुट का प्राइम एयर एयरपोर्ट बनाने जा रही है.

कंपनी केंटकी में सिनसिनाटी के बाहर 100 कार्गो जेट विमानों के लिए पार्किं ग गैरेज बनाएगी, इसके लिए कंपनी 1 अरब 50 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी.

ये भी पढ़ें-ओला ने लांच किया ओला मनी एसबीआई क्रेडिट कार्ड

अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस ने मंगलवार को ट्वीट किया, "हमारे नए एयर हब में हम आपके पैकेज को तेजी से पहुंचाने के लिए 1 अरब 50 करोड़ डॉलर (1.5 बिलियन डॉलर) का निवेश कर रहे हैं. यह 30 लाख वर्ग फीट का होगा इससे 2,000 नौकरियां पैदा होंगी"

टेकक्रंच के अनुसार, अमेजन इस साल टेक्सास और ओहियो में नए क्षेत्रीय प्राइम एयर हब को जोड़ना चाहता है, यह स्पष्ट है कि टेक दिग्गज के पास अभी भी बहुत कुछ करने के लिए जमीन है.

अब तक, कंपनी के पास इतने सारे जेट भी नहीं हैं, लेकिन हब का मकसद कंपनी की भविष्य की शानदार लॉजिस्टिक्स महत्वाकांक्षाओं को पूरा करना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details