नई दिल्ली:ऑनलाइन खुदरा कारोबार करने वाली अमेरिकी कंपनी अमेजन फ्यूचर रिटेल की प्रवर्तक कंपनी फ्यूचर कूपन्स लिमिटेड की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी. फ्यूचर ग्रुप के एक प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी.
उसने कहा कि फ्यूचर ग्रुप के प्रवर्तक समूह ने इस संबंध में अमेजन डॉट कॉम एनवी इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स के साथ एक अनुबंध किया है. प्रवक्ता ने बताया कि इससे फ्यूचर रिटेल को नये उत्पाद तथा डिजिटल भुगतान समाधानों की पेशकश करने में मदद मिलेगी.