दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

फ्यूचर रिटेल के प्रवर्तक निकाय में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी अमेजन - अमेजन

फ्यूचर ग्रुप के प्रवर्तक समूह ने इस संबंध में अमेजन डॉट कॉम एनवी इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स के साथ एक अनुबंध किया है. प्रवक्ता ने बताया कि इससे फ्यूचर रिटेल को नये उत्पाद तथा डिजिटल भुगतान समाधानों की पेशकश करने में मदद मिलेगी.

फ्यूचर रिटेल के प्रवर्तक निकाय में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी अमेजन

By

Published : Aug 23, 2019, 2:36 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 12:04 AM IST

नई दिल्ली:ऑनलाइन खुदरा कारोबार करने वाली अमेरिकी कंपनी अमेजन फ्यूचर रिटेल की प्रवर्तक कंपनी फ्यूचर कूपन्स लिमिटेड की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी. फ्यूचर ग्रुप के एक प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी.

उसने कहा कि फ्यूचर ग्रुप के प्रवर्तक समूह ने इस संबंध में अमेजन डॉट कॉम एनवी इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स के साथ एक अनुबंध किया है. प्रवक्ता ने बताया कि इससे फ्यूचर रिटेल को नये उत्पाद तथा डिजिटल भुगतान समाधानों की पेशकश करने में मदद मिलेगी.

ये भी पढ़ें:एयर इंडिया को 6 हवाई अड्डों पर ईंधन की आपूर्ति रोकी

उसने कहा, "यह निवेश भारतीय उपभोक्ताओं के लिये नवाचार करने तथा बेहतर खरीदारी अनुभव देने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. इस निवेश से हमें डिजिटल भुगतान समाधान के वैश्विक मानकों को सीखने तथा नये उत्पादों की पेशकश करने में मदद मिलेगी."

फ्यूचर रिटेल ने इस बारे में बीएसई को भी जानकारी दी है.

Last Updated : Sep 28, 2019, 12:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details