दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

अमेजन भी अब खाना आपूर्ति बाजार में उतरी, बेंगलुरू से कर रही शुरुआत - खाद्य आपूर्ति

अमेजन इंडिया ने यह घोषणा ऐसे समय की है जब खाने के सामान घरों तक पहुंचाने के लिये 'ऑनलाइन' मंच उपलब्ध कराने वाली जोमैटो और स्वीगी ने कोरोना वायरस संकट के बीच 1,600 कर्मचारियों की छंटनी की घोषणा की है. कंपनी कुछ महीनों से सेवा शुरू करने को लेकर परीक्षण कर रही थी.

अमेजन भी अब खाना आपूर्ति बाजार में उतरी, बेंगलूरू से कर रही शुरुआत
अमेजन भी अब खाना आपूर्ति बाजार में उतरी, बेंगलूरू से कर रही शुरुआत

By

Published : May 21, 2020, 7:12 PM IST

नई दिल्ली: ऑनलाइन वस्तुओं की आपूर्ति के लिये मंच उपलब्ध कराने वाली अमेजन इंडिया अब स्वीगी और जोमैटो जैसी कंपनियों को टक्कर देने की तैयारी में है. कंपनी ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह बेंगलुरू के कुछ इलाकों में खाने के सामान की आपूर्ति के लिये परिचालन शुरू कर रही है.

अमेजन इंडिया ने यह घोषणा ऐसे समय की है जब खाने के सामान घरों तक पहुंचाने के लिये 'ऑनलाइन' मंच उपलब्ध कराने वाली जोमैटो और स्वीगी ने कोरोना वायरस संकट के बीच 1,600 कर्मचारियों की छंटनी की घोषणा की है. कंपनी कुछ महीनों से सेवा शुरू करने को लेकर परीक्षण कर रही थी.

अमेजन इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, "ग्राहक हमसे कुछ समय से कहते रहे हैं कि वे जरूरी वस्तुओं की खरीदारी समेत अमेजन से खाने का आर्डर करना पसंद करेंगे. मौजूदा समय में जब लोग घरों पर रह रहे हैं, यह काम शुरू करना उपयुक्त है. हम यह भी मानते हैं कि इस समय स्थानीय कारोबारियों को हर संभव मदद की जरूरत है."

प्रवक्ता ने कहा कि अमेजन फूड बेंगलुरू के चुनिंदा इलाकों में शुरू किया गया है. इसके जरिये ग्राहक कुछ स्थानीय रेस्तरां और केवल 'ऑनलाइन' आर्डर लेने वाले रसोई घर (क्लाउड किचन) से खाने का सामान मंगवा सकते हैं. ये सभी हमारे उच्च साफ-सफाई के मानदंडों को पूरा करते हैं.

ये भी पढ़ें:घरेलू उड़ानों के लिए सात सेक्शन में बंटेगें रूट, टिकट के दामों की लिमिट होगी फिक्स: पूरी

हम सुरक्षा के उच्च मानकों का पालन कर रहे हैं ताकि हमारे ग्राहक बेहतर अनुभव करते हुए सुरक्षित रहें. यह सेवा शुरू में बेंगलुरू के चार पिन कोड.. महादेवपुर, मराथाली, व्हाइटफील्ड और बेल्लदुर में उपलब्ध होगी और 100 से अधिक रेस्तरां इसके दायरे में होंगे.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details