दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

अमेजन डॉट इन ने जीएमआर हैदराबाद एयरपोर्ट सिटी के साथ पट्टे पर किया हस्ताक्षर - ई कामर्स

कंपनी ने एक बयान में कहा कि अभी यह सेंटर चार लाख वर्गफीट में फैला हुआ है. अब इसे 1.8 लाख वर्गफीट और विस्तृत किया जाएगा.

अमेजन डॉट इन ने जीएमआर हैदराबाद एयरपोर्ट सिटी के साथ पट्टे पर किया हस्ताक्षर

By

Published : Aug 1, 2019, 5:54 PM IST

नई दिल्ली:ई-वाणिज्य कंपनी अमेजन डॉट इन ने गुरुवार को कहा कि उसने देश में अपने सबसे बड़े फुलफिलमेंट सेंटर के विस्तार के लिये जीएमआर हैदराबाद एयरपोर्ट सिटी के साथ एक पट्टे पर हस्ताक्षर किया है.

कंपनी ने एक बयान में कहा कि अभी यह सेंटर चार लाख वर्गफीट में फैला हुआ है. अब इसे 1.8 लाख वर्गफीट और विस्तृत किया जाएगा.

कंपनी ने कहा, "इस निवेश के बाद अमेजन डॉट इन के पास राज्य में तीन फुलफिलमेंट सेंटर हो जाएंगे जिनके पास सम्मिलित तौर पर 8.5 लाख वर्गफीट से अधिक क्षेत्र होगा."

ये भी पढ़ें:भारत समेत 48 देशों के नागरिकों को श्रीलंका पहुंचने पर देगा मुफ्त वीजा

हालांकि कंपनी ने विस्तार के लिये किये जाने वाले निवेश की राशि की जानकारी नहीं दी. अमेजन के उपाध्यक्ष (कस्टमर फुलफिलमेंट, एशिया) अखिल सक्सेना ने कहा कि इस विस्तार से रोजगार के सैकड़ों अवसर सृजित होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details