नई दिल्ली : फिनलैंड की दूरसंचार कंपनी नोकिया ने बुधवार को कहा कि भारती एयरटेल अपने डेटा सेंटरों को उन्नत बनाने के लिए नोकिया के न्यूएज नेटवर्क समाधान का इस्तेमाल करेगी. न्यूएज नेटवर्क नोकिया का सॉफ्टवेयर आधारित नेटवर्किंग सॉल्यूशन केंद्रित उद्यम है.
नोकिया की साझेदारी में डेटा सेंटर को उन्नत बनाएगी एयरटेल
नोकिया के सॉफ्टवेयर आधारित नेटवर्किंग सॉल्यूशन न्यूएज नेटवर्क से भारती एयरटेल अपने डेटा सेंटरों को उन्नत बनाएगी.
नोकिया ने एक बयान में कहा कि एयरटेल देश के उत्तरी व दक्षिणी हिस्सों में स्थित 15 सेवा क्षेत्रों (सर्कल) में अपने डेटा सेंटर नेटवर्क को स्वचालित करने के लिए न्यूएज नेटवर्क वीएसपी (वर्चुअलाइज्ड सर्विसेज प्लेटफॉर्म) का इस्तेमाल करेगी.
भारती एयरटेल के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी रनदीप सेखों ने कहा, "हमें विश्वास है कि नोकिया के साथ साझेदारी से हमें अपने डेटा सेंटर को उन्नत बनाने में मदद मिलेगी और इससे हम अपने ग्राहकों को बेहतर सेवा प्रदान करने में सक्षम होंगे."
(आईएएनएस)
पढ़ें : सैमसंग गैलेक्सी 'एस10' सीरीज 6 मार्च से बिक्री के लिए उपलब्ध