मुंबई : अंतरराष्ट्रीय विमानन संगठन आईएटीए ने अपनी क्लियरिंग हाउस प्रणाली की सदस्यता से जेट एयरवेज को गुरुवार को निलंबित कर दिया. इस कदम से जेट एयरवेज के यात्रियों के रिफंड पर असर पड़ सकता है.
इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (आईएटीए) ने एक परिपत्र में कहा कि क्लियरिंग हाउस की जेट एयरवेज की सदस्यता तत्काल प्रभाव से निलंबित की जाती है.