नई दिल्ली: एयर इंडिया एक्सप्रेस ने सोमवार को कहा कि यात्रियों को कोरोना वायरस प्रकोप के मद्देनजर 12-31 मार्च के बीच की गई सभी बुकिंग के लिए अपने टिकट मुफ्त में पुनर्निर्धारित कर सकते हैं.
राष्ट्रीय वाहक एयर इंडिया की बजट शाखा एयरलाइन, 13 अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए उड़ान भरती है, ज्यादातर खाड़ी क्षेत्र में.
एयरलाइन ने एक बयान में कहा, "कोविड-19 के कारण अनिश्चित यात्रा की स्थिति के मद्देनजर, 12 मार्च 2020 से 31 मार्च 2020 के बीच 30 अप्रैल, 2020 तक के लिए की गई सभी नई बुकिंग के लिए, उड़ान प्रस्थान से तीन दिन पहले तक मुफ्त तिथि परिवर्तन की अनुमति दी जाएगी."
हालांकि रद्दीकरण शुल्क लागू होगा.
कई देशों ने कोरोनावायरस के प्रकोप के बीच यात्रा प्रतिबंध लगा दिए हैं.
वाहक सिंगापुर के अलावा, दुबई और बहरीन सहित खाड़ी देशों में 12 गंतव्यों के लिए हर हफ्ते 660 से अधिक उड़ानों का संचालन करता है. इसमें प्रति सप्ताह लगभग आठ घरेलू कनेक्शन भी हैं.
एयरलाइन के एक अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद, एयरलाइन ने सिंगापुर के लिए अपनी उड़ानों की संख्या कम कर दी है और एयरलाइन ने कुवैत को सेवाएं निलंबित कर दी हैं.