नई दिल्ली: निजी क्षेत्र की एयरलाइन विस्तारा ब्रिटेन, जर्मनी तथा फ्रांस के लिए उड़ानें शुरू करने की तैयारी कर रही है. विमानन उद्योग के सूत्रों ने बताया कि विस्तार इन देशों की सरकारों के साथ किए गए द्विपक्षीय करार के तहत उड़ानें शुरू करेगी.
इससे पहले इसी महीने भारत और ब्रिटेन के बीच एयर बबल उड़ानों के बारे में करार हुआ है. इसके तहत दोनों देशों की एयरलाइंस कुछ अंकुशों के साथ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन कर सकती हैं.
ये भी पढ़ें-सौ सालों में एक बार आने वाले संकट जैसा है कोरोना, जीडीपी में आएगी बढ़ी गिरावट: बिड़ला
भारत ने जर्मनी और फ्रांस के साथ इसी तरह का करार जुलाई में किया था. विस्तार को शनिवार को उसका दूसरा बी 787-9 बड़े आकार का विमान मिला है. उसे पहला बी787-9 विमान फरवरी में मिला था. उद्योग के एक सूत्र ने पीटीआई-भाषा से कहा, "विस्तार को लंदन के हीथ्रो हवाईअड्डे पर पहले ही स्लॉट मिल चुका है. दिल्ली से लंदन की उड़ानों की घोषणा अगले कुछ दिन में की जाएगी."