दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

भारत में 85 प्रतिशत लोग मोबाइल पर देखते हैं यूट्यूब: रिपोर्ट - यूट्यूब

यूट्यूब को देश में कारोबार करते हुए 11 साल हो चुके हैं. आंकड़ों के अनुसार देश में यूट्यूब के मासिक सक्रिय उपयोक्ताओं की संख्या 26.5 करोड़ हो गयी है.

भारत में 85 प्रतिशत लोग मोबाइल पर देखते हैं यूट्यूब: रिपोर्ट

By

Published : Apr 9, 2019, 11:48 PM IST

Updated : Apr 10, 2019, 9:30 AM IST

मुंबई: देश में यूट्यूब का उपयोग करने वाले लोगों में करीब 85 प्रतिशत इसे मोबाइल पर देखते हैं. पिछले साल यह प्रतिशत 73 था. जनवरी 2019 के आंकड़ों के अनुसार देश में यूट्यूब के मासिक सक्रिय उपयोक्ताओं की संख्या 26.5 करोड़ हो गयी है. जबकि पिछले साल यह संख्या 22.5 करोड़ ही थी.

यूट्यूब को देश में कारोबार करते हुए 11 साल हो चुके हैं. यूट्यूब के वार्षिक कार्यक्रम 'ब्रांडकास्ट इंडिया' को संबोधित करते हुए यूट्यूब की वैश्विक मुख्य कार्यकारी सुजैन वोजसिकी ने कहा कि 26.5 करोड़ मासिक सक्रिय उपयोक्ता के बाद अब हमारा सबसे बड़ा दर्शक वर्ग भारत में है.

ये भी पढ़ें-टिक टॉक एप पर उच्चतम न्यायालय 15 अप्रैल को करेगा सुनवाई

यह दुनिया में हमारे सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में से एक है. सूचना चाहिये हो या मनोरंजन हम आज कंटेट का सबसे बड़ा उपभोग मंच हैं. उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में मोबाइल पर यूट्यूब देखने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है. हमारे कुल उपयोक्ताओं में से 85 प्रतिशत इसे मोबाइल पर देखते हैं.

जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 73 प्रतिशत था. उन्होंने कहा कि आज 1,200 भारतीय यूट्यूब चैनल ऐसे हैं जिनके सब्सक्राइबर्स की संख्या 10 लाख के पार है जबकि पांच साल पहले यह संख्या मात्र दो थी.

Last Updated : Apr 10, 2019, 9:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details