जेट एयरवेज के 200 पायलटों ने छुट्टी पर जाने की चेतावनी दी - बिजनेस न्यूज
पायलटों के समूह से जुड़े एक सूत्र ने कहा कि करीब 200 पायलटों ने वेतन नहीं मिलने को लेकर सीईओ को चेतावनी दी है. सूत्र ने कहा कि ये पायलट नेशनल एविएटर्स गिल्ड के सदस्य भी हैं.
मुंबई: संकट से जूझ रही कंपनी जेट एयरवेज के करीब 200 पायलटों ने वेतन नहीं मिलने के कारण मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) विनय दुबे को पत्र लिख छुट्टी पर जाने तथा कानूनी कदम उठाने की चेतावनी दी है. एक सूत्र ने इसकी जानकारी दी है.
पायलटों के समूह से जुड़े एक सूत्र ने कहा कि करीब 200 पायलटों ने वेतन नहीं मिलने को लेकर सीईओ को चेतावनी दी है. सूत्र ने कहा कि ये पायलट नेशनल एविएटर्स गिल्ड के सदस्य भी हैं.
ये भी पढ़ें-ब्रिटेन के तीन और शहरों में दौड़ेगी ओला की कैब
गिल्ड के एक अधिकारी ने पायलटों की संख्या बिना बताये कहा कि कुछ पायलटों ने व्यक्तिगत आधार पर सीईओ को पत्र लिखा है.