नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन निर्माण कंपनी श्याओमी ने अपने रेडमी सीरीज का विस्तार करते हुए मंगलवार को भारत में रेडमी 9 प्राइम को लॉन्च किया जिसकी शुरुआती कीमत (4जीबी प्लस 64जीबी वेरिएंट) 9,999 रखी गई है.
4जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज विकल्प को चार रंगों - स्पेस ब्लू, मिंट ग्रीन, मैट ब्लैक और सनराइज फ्लेयर में 17 अगस्त से 11,999 की कीमत में उपलब्ध कराया जाएगा.
श्याओमी इंडिया के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर अनुज शर्मा ने एक बयान में कहा, "रेडमी 9 प्राइम के साथ हमारा मकसद नए आविष्कार और एंट्री-लेवल पर बिना किसी रूकावट के प्रवेश कर नई तकनीक के साथ बजट स्मार्टफोन को पेश करना है और इसके साथ ही आगे आने वाले समय में हमारा मंत्र गुणवत्तापूर्ण तकनीकी तक लोगों की पहुंच को सुलभ बनाना है."
स्मार्टफोन में 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो, 394पीपीआई पिक्सेल डेंसिटी और 400निट्स ब्राइटनेस के साथ 6.53 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है.
यह डिवाइस एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो जी80 प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जो माली-जी52 जीपीयू द्वारा समर्थित है.