दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Sputnik Vaccine : मुंबई की वोकहार्ट कंपनी करेगी उत्पादन - Wockhardt sputnik production

कोरोना टीका- स्पूतनिक के उत्पादन के लिए मुंबई की फार्मास्युटिकल कंपनी वोकहार्ट (Wockhardt) ने दुबई की कंपनी के साथ करार किया है. कंपनी जून, 2023 तक 62 करोड़ कोरोना टीके की खुराक का उत्पादन करेगी.

sputnik production
sputnik production

By

Published : Aug 13, 2021, 12:51 PM IST

नई दिल्ली : वोकहार्ट ने स्पूतनिक के उत्पादन (Wockhardt Sputnik Production) और आपूर्ति के लिए दुबई की कंपनी के साथ समझौता किया है. दवा कंपनी वोकहार्ट ने शुक्रवार को कहा कि उसने दुबई की कंपनी एनसो हेल्थकेयर और रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष (आरडीआईएफ) की सहायक कंपनी के साथ कोविड-19 टीका स्पूतनिक के उत्पादन और आपूर्ति के लिए एक समझौता किया है.

वोकहार्ट ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि उसने स्पूतनिक वी, स्पूतनिक लाइट टीके के उत्पादन एवं आपूर्ति के लिए एनसो और ह्यूमन वैक्सीन एलएलसी के साथ एक समझौता किया है, जो आरडीआईएफ की प्रबंधन कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई है.

ह्यूमन वैक्सीन एलएलसी से सफल प्रौद्योगिकी हस्तांतरण को लेकर जरूरी मंजूरी और अन्य शर्तों के अधीन, कंपनी एनसो के लिए स्पूतनिक वी और स्पूतनिक लाइट टीकों की 62 करोड़ खुराक तक का उत्पादन और आपूर्ति करेगी.

यह भी पढ़ें-स्पूतनिक-वी की एक खुराक से बनती है अधिक रोग प्रतिरोधक क्षमता : अध्ययन

वोकहार्ट ने कहा, 'स्पूतनिक वी और स्पूतनिक लाइट की 62 करोड़ खुराक तक के उत्पादन के अनुबंध के लिए समझौते की अवधि जून 2023 तक है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details