दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

टीके कोविड को नहीं रोकते लेकिन लक्षणों को हल्का बनाए रखने में मदद करेंगे: संगीता रेड्डी - कोरोना वैक्सीन

अपोलो हॉस्पिटल्स की संयुक्त प्रबंध निदेशक संगीता रेड्डी ने कहा कि कोरोना वायरस के टीके संक्रमित होने से नहीं बचा सकता है, लेकिन उसके लक्षणों को हल्का बनाए रखने में मदद करते हैं.

टीके कोविड को नहीं रोकते लेकिन लक्षणों को हल्का बनाए रखने में मदद करेंगे: संगीता रेड्डी
टीके कोविड को नहीं रोकते लेकिन लक्षणों को हल्का बनाए रखने में मदद करेंगे: संगीता रेड्डी

By

Published : Jun 14, 2021, 5:40 PM IST

नई दिल्ली :अपोलो हॉस्पिटल्स (Apollo Hospitals) की संयुक्त प्रबंध निदेशक संगीता रेड्डी (Sangita Reddy) ने सोमवार को कहा कि टीके (Corona Vaccine) कोरोना विषाणु के संक्रमण को नहीं रोकते लेकिन वे लक्षणों को हल्का बनाए रखने में मदद करेंगे.

उन्होंने ट्विटर पर यह भी लिखा कि वह कोविड-19 से संक्रमित हो कर अस्पताल में भर्ती थीं और आज अपने घर लौट रही हैं.

संगीता ने कहा, 'कोविड-19 से 500 दिनों तक बचे रहने के बाद 10 जून को मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया और शुरुआत में मैं हैरान और हताश हो गयी थी- कि मुझे क्यों हुआ? मैं तो सावधान थी और टीका भी लगवाया था. तेज बुखार होने पर मुझे अस्पताल में भर्ती किया गया और मैंने शुरुआती दौर में ही कॉकटेल रीजेनरॉन थेरेपी ली जिससे काफी तेज सुधार हुआ.'

ये भी पढ़ें :2-6 वर्ष के बच्चाें पर कोवैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल का पंजीकरण कल से

उन्होंने टीकों की भूमिका और समय पर बीमारी की पहचान एवं उपचार की जरूरत पर जोर देते हुए कहा, 'दूसरी जरूरी बात याद रखनी चाहिए कि टीका कोविड को नहीं रोकता लेकिन लक्षणों को हल्का बनाए रखने में मदद करता है. समय पर बीमारी की पहचान और उपचार बीमारी से उबरने के लिए दो जरूरी चीजें हैं.'

संगीता इस बात पर जोर देती रही हैं कि सरकार को घरेलू उत्पादन और साथ ही विदेशों से खरीद को बढ़ाकर देश में कोविड टीके की उपलब्धता में तेजी से वृद्धि करनी चाहिए.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details