न्यूयार्क: संयुक्त राष्ट्र ने वैश्विक अर्थव्यवस्था की इस साल की विकास दर के अपने अनुमान को मंगलवार को घटाकर 2.7 प्रतिशत कर दिया, और 2020 के लिए अपने अनुमान को 2.9 प्रतिशत कर दिया.
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, अपने पहले के आर्थिक दृष्टिकोण को संशोधित करते हुए अंतर्राष्ट्रीय संस्था ने जनवरी में प्रकाशित अपने आंकड़े को घटा दिया है. संस्था ने जनवरी में कहा था कि 2019 और 2020 में वैश्विक अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर तीन प्रतिशत रह सकती है.
ये भी पढ़ें:भारत की आर्थिक वृद्धि दर 2019-20 में 7.1 प्रतिशत रहने का अनुमान: संयुक्त राष्ट्र रिपोर्ट
संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि सबसे ज्यादा विकसित और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं को आंतरिक और बाहरी तथ्यों के दुर्लभ योग-व्यापारिक तनाव और राजनीतिक अस्थिरता-के कारण उसे अपने अनुमान में संशोधन करना पड़ा है.
संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के अनुसार, इस प्रकार से, 2018 में तीन प्रतिशत वृद्धि के बाद, वैश्विक आर्थिक वृद्धि इस साल कुछ कम 2.7 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है.