बजट 2019- यातायात सेक्टर के लिए क्या है खास - nifty
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश कर दिया है. इस दौरान यातायत वय्वस्था को उन्होंने कई ऐलान किए हैं.
यातायात
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय कैबिनेट की बैठक में बजट को मंजूरी मिल चुकी है. जिसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश किया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का लक्ष्य, मजबूत देश और मजबूत नागरिक बनाना है और सरकार की सारी नीतियां इसी ओर काम कर रही हैं. इस दौरान यातायात व्यवस्था को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ये घोषणाएं की.
- पिछले 1000 दिनों में एक दिन में 130 से 135 किलोमीटर सड़कों का निर्माण रोजाना हो रहा है.
- प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तीसरे चरण के तहत 1.25 लाख किलोमीटर सड़क बनाने की योजना है.
- देश में अभी 650 किलोमीटर लम्बी मेट्रो लाइन है. इसको और ज्यादा बढ़ाने के लिए योजना बनाई गई है.
- 2019 में 210 किलोमीटर लम्बी मेट्रो लाइन बनाने की योजना है.
- इलेक्ट्रिक गाड़ियों के इस्तेमाल को बढ़ाने पर जोर दे रही है सरकार. जिसके बैट्री चार्ज के लिए सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर बना रहा है.
Last Updated : Jul 5, 2019, 1:03 PM IST