नई दिल्ली: दूरसंचार ढांचागत कंपनियों ने सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी बीएसएनएल से 1,500 करोड़ रुपये का बकाया तत्काल चुकाने को कहा है. इन कंपनियों ने कहा कि ऐसा नहीं करने पर वे दूरसंचार कंपनी की सेवाएं चालू रखने के लिए जरूरी खर्च करने में असमर्थ हैं. ढांचागत क्षेत्र की कंपनियों ने कहा कि भुगतान नहीं होने के चलते देश में कई स्थानों पर पहले ही मोबाइल सेवाएं बाधित होने लगी हैं.
उद्योग संगठन टॉवर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर्स एसोसिएशन (टीएआईपीए) के तहत आठ ढांचागत कंपनियों के समूह ने गुरुवार को बीएसएनएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक पी के पुरवार को पत्र लिखकर पीएसयू की सेवाओं को बनाए रखने के लिए जरूरी बिजली, डीजल, बैटरी आदि के भुगतान में समस्या के चलते बकाया राशि तत्काल चुकाने की मांग की है.
टीएआईपीए के महानिदेशक टी आर दुआ ने एक बयान में कहा कि बीएसएनएल पर कुल 1,500 करोड़ रुपये लंबे समय से बकाया हैं, जिसके चलते समस्या गंभीर हो गई है. हम इस मामले में बीएसएनएल के सीएमडी से तत्काल हस्तक्षेप और समर्थन की उम्मीद कर रहे हैं.