बीजिंग: अमेरिकी विश्व व्यापार परामर्श निगम के ताजा अध्ययन के अनुसार अमेरिका में चीन से निर्यातित उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स पर टैरिफ बढ़ाने से अमेरिका के मोबाइल फोन और कंप्यूटर की कीमतें बढ़ेंगी, जिससे अमेरिका के उपभोक्ताओं को भारी नुकसान होगा. अमेरिकी सरकार चीन के 3 खरब अमेरिकी डॉलर के उत्पादों पर टैरिफ बढ़ाएगी.
विश्व व्यापार परामर्श निगम द्वारा अमेरिकी कंज्यूमर टेक्नालॉजी एसोसिएशन को दी गई विश्लेषण रिपोर्ट के अनुसार अगर चीन पर टैरिफ बढ़ाया जाएगा, तो अमेरिका में चीन द्वारा निर्यातित मोबाइल फोन की लागत में 22 प्रतिशत की वृद्धि होगी, जिससे अमेरिका में मोबाइल फोन की कीमतें 14 प्रतिशत बढ़ेंगी. अमेरिका में चीन से निर्यातित कंप्यूटर की कीमत भी बढ़ेगी.