दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 36 हजार रेहड़ी-पटरी वालों को जोड़ेगी स्विगी

स्विगी 125 शहरों में अरनी योजना का विस्तार करेगी. विस्तार के पहले चरण में स्विगी 36 हजार रेहड़ी-पटरी वालों को जोड़ेगी. यह प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना के तहत किया जाएगा.

swiggy to on board street vendors
डिजाइन फोटो

By

Published : Dec 10, 2020, 6:28 PM IST

Updated : Dec 10, 2020, 6:34 PM IST

नई दिल्ली: ऑनलाइन खाना मंगाने के मंच स्विगी ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना के तहत वह रेहड़ी-पटरी वालों के लिए अपनी योजना का विस्तार 125 शहरों में करेगी.

स्विगी ने एक बयान में कहा कि पहले चरण के तहत कंपनी 36 हजार रेहड़ी-पटरी वालों को जोड़ेगी, जिसके तहत 125 शहरों में उसके मंच के जरिए ऋण दिया गया है.

स्विगी का ट्वीट

इसके लिए स्विगी ने आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय के साथ अहमदाबाद, वाराणसी, चेन्नई, दिल्ली और इंदौर में एक पायलट परियोजना लागू की थी, जिसके तहत 300 से अधिक रेहड़ी-पटरी वाले पहले ही उसके मंच से जु़ड़ गए हैं.

कंपनी ने बयान में कहा कि उसके मंच से जुड़ते समय रेहड़ी-पटरी वालों को भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) के साथ पंजीकृत किया जाएगा और उन्हें खाद्य सुरक्षा प्रशिक्षण और प्रमाण पत्र दिया जाएगा.

स्विगी के सीओओ विवेक सुंदर ने कहा, 'सुरक्षा और सफाई के साथ उपभोक्ताओं के दरवाजे तक विविधतापूर्ण भोजन पहुंचाने वाले मंच के रूप में हमें उन पसंदीदा स्ट्रीट फूड को लाने की खुशी है, जो कई महीनों से नदारद थे.'

पढ़ें-लॉकडाउन के दौरान चिकन बिरयानी के 5.5 लाख आर्डर मिले: स्विगी

उन्होंने कहा कि रेहड़ी-पटरी से खानपान भारत में आम जिंदगी का हिस्सा है और स्वीगी आवास तथा शहरी मामलों के मंत्रालय को धन्यवाद देती है कि उन्होंने स्विगी को यह मौका दिया.

Last Updated : Dec 10, 2020, 6:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details