दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली, अटल पेंशन योजना के अंशधारकों की संख्या 3.83 करोड़ पहुंची: पीएफआरडीए

पीएफआरडीए ने एक बयान में कहा कि एनपीएस के तहत विभिन्न योजनाओं में अंशधारकों की संख्या अक्टूबर 2020 में सालाना आधार पर 23.27 प्रतिशत बढ़कर 383.12 लाख पहुंच गयी.

राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली, अटल पेंशन योजना के अंशधारकों की संख्या 3.83 करोड़ पहुंची: पीएफआरडीए
राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली, अटल पेंशन योजना के अंशधारकों की संख्या 3.83 करोड़ पहुंची: पीएफआरडीए

By

Published : Nov 18, 2020, 7:26 PM IST

नई दिल्ली:राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) के अंशधारकों की संख्या अक्टूबर के अंत तक 23 प्रतिशत बढ़कर 3.83 करोड़ पहुंच गयी.

पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि एनपीएस के तहत विभिन्न योजनाओं में अंशधारकों की संख्या अक्टूबर 2020 में सालाना आधार पर 23.27 प्रतिशत बढ़कर 383.12 लाख पहुंच गयी.

एक साल पहले अक्टूबर 2019 में यह संख्या 310.80 लाख थी. पीएफआरडीए के अनुसार अटल पेंशन योजना (एपीवाई) के तहत अंशधारकों की संख्या सालाना आधार पर इस साल अक्टूबर के अंत में 34.51 प्रतिशत बढ़कर 2.45 करोड़ पहुंच गयी जो एक साल पहले अक्टूबर 2019 में 1.82 करोड़ थी.

ये भी पढ़ें:लक्ष्मी विलास बैंक के जमाकर्ताओं का पैसा पूरी तरह से सुरक्षित: आरबीआई नियुक्त प्रशासक

एनपीएस के अंतर्गत प्रबंधन अधीन परिसंपत्ति अक्टूबर 2020 को 33.79 प्रतिशत बढ़कर 5.13 लाख करोड़ रुपये हो गयी जो एक साल पहले अक्टूबर 2019 में 3.83 लाख करोड़ रुपये थी.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details