दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

शेयर बाजार : सेंसेक्स-निफ्टी में मामूली गिरावट, रुपया भी हुआ कमजोर - sensex news

शेयर बाजार के कारोबार में आज गिरावट देखी गई. सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली टूट के अलावा अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में भी कमजोरी देखी गई. इससे पहले शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 अंक से ज्यादा की उछाल देखी गई. 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सूचकांक 77.94 अंक यानी 0.13 प्रतिशत फिसलकर 58,927.33 अंक पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 15.35 अंक यानी 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,546.65 अंक पर बंद हुआ.

sensex
sensex

By

Published : Sep 22, 2021, 4:35 PM IST

Updated : Sep 22, 2021, 7:33 PM IST

मुंबई :बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का संवेदी सूचकांक- सेंसेक्स बुधवार को 77.94 अंक की गिरावट के साथ 58,927.33 बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 15.35 अंक टूटकर 17,546.65 अंक पर बंद हुआ. बुधवार के कारोबार में रुपया भी कमजोर हुआ. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 26 पैसे टूटकर 73.87 (अनंतिम) पर बंद हुआ.

अमेरिकी फेडरल रिजर्व के मौद्रिक नीति समीक्षा की घोषणा से पहले निवेशकों के सतर्क रुख के बीच एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक बैंक के शेयरों में गिरावट के साथ बाजार नीचे आया. सेंसेक्स के शेयरों में एक प्रतिशत की गिरावट के साथ सर्वाधिक नुकसान में एचडीएफसी रहा. इसके अलावा नेस्ले इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक और एचडीएफसी बैंक में भी प्रमुख रूप से गिरावट रही. दूसरी तरफ, लाभ में रहने वाले शेयरों में टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचसीएल टेक और बजाज ऑटो शामिल हैं.

रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीति प्रमुख विनोद मोदी के अनुसार फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की बैठक में किये गये निर्णय की घोषणा आज रात होगी. उससे पहले, घरेलू शेयर बाजार सीमित दायरे में रहा. वैश्विक बाजारों में भी कारोबाार सीमित दायरे में रहा. यूरोपीय बाजारों में तेजी का रुख रहा.

वाहन, आईटी और रियल्टी शेयरों में तेजी रही जबकि जी एंटरटेनमेंट के सोनी पिक्चर्स में विलय की खबर से निफ्टी मीडिया सूचकांक 15 प्रतिशत से अधिक चढ़ा. जी एंटरटेनमेंट के शेयर में 30 प्रतिशत से अधिक की तेजी आयी.

एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई में तेजी रही जबकि टोक्यो बाजार नुकसान में रहा. हांगकांग और सियोल बाजार अवकाश के कारण बंद रहे. यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर कारोबार में तेजी का रुख रहा. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.12 प्रतिशत बढ़कर 75.19 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.

इससे पहले विदेशी कोषों की लगातार आवक के बीच आईटी शेयरों में तेजी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार में 100 अंक से अधिक चढ़ गया. हालांकि, बाद में सेंसेक्स तेजी बरकरार नहीं रख सका और 36.75 अंक या 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,968.52 पर आ गया. इसी तरह निफ्टी 10.45 अंक या 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 17,551.55 पर था.

सेंसेक्स में सबसे अधिक एक प्रतिशत की गिरावट एचडीएफसी में रही. इसके अलावा एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, नेस्ले इंडिया, एचडीएफसी बैंक और एचयूएल भी नुकसान दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे. दूसरी ओर टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, एमएंडएम, टाइटन और एचसीएल टेक हरे निशान में थे.

यह भी पढ़ें-महामारी ने विकासशील देशों में गरीब-वंचित तबकों को अधिक प्रभावित किया : आरबीआई गवर्नर

पिछले सत्र में 30 शेयरों वाला सूचकांक 514.34 अंक या 0.88 प्रतिशत बढ़कर 59,005.27 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 165.10 अंक या 0.95 प्रतिशत बढ़कर 17,562 पर बंद हुआ.

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को सकल आधार पर 1,041.92 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.98 प्रतिशत बढ़कर 75.09 डॉलर प्रति बैरल पर था.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Sep 22, 2021, 7:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details