दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

कमजोर वैश्विक संकेतों से शुरुआती कारोबार में 540 अंक तक फिसला सेंसेक्स - बीएसई का सूचकांक

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से कोटक महिंद्रा बैंक, टाइटन, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस और एक्सिस बैंक के शेयरों को शुरुआती कारोबार में नुकसान उठाना पड़ा.

शुरुआती कारोबार में 540 अंक तक फिसला सेंसेक्स
शुरुआती कारोबार में 540 अंक तक फिसला सेंसेक्स

By

Published : Mar 24, 2022, 12:12 PM IST

मुंबई: कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच बैंकिंग एवं वित्तीय शेयरों में हुई बिकवाली की वजह से घरेलू शेयर बाजार बीएसई का सूचकांक सेंसेक्स बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में ही 540 अंकों से अधिक गिर गया. तीस शेयरों का सूचकांक सेंसेक्स 546.31 अंकों की गिरावट के साथ 57,138.51 अंक पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 154.50 अंक की कमजोरी के साथ 17,091.15 अंक पर आ गया था.

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से कोटक महिंद्रा बैंक, टाइटन, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस और एक्सिस बैंक के शेयरों को शुरुआती कारोबार में नुकसान उठाना पड़ा. वहीं डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज, आईटीसी, टीसीएस और टाटा स्टील के शेयर फायदे में रहे.

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा, बाजार अपनी दिशा गंवाता हुआ नजर आ रहा है. अब यह कच्चे तेल, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) के प्रवाह और फेडरल रिजर्व की बैठक से जुड़ी हर दिन की खबरों से प्रभावित होकर ऊपर-नीचे हो रहा है. पिछले कारोबारी दिवस बुधवार को भी बाजार गिरावट पर रहे थे. सेंसेक्स 304.48 अंक गिरकर 57,684.82 अंक पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 69.85 अंकों की गिरावट के साथ 17,245.65 अंक पर रहा था.

पढ़ें:एक साल में जीईएम पोर्टल ने हासिल की एक लाख करोड़ की ऑर्डर वैल्यू, पीएम मोदी ने की सराहना

एशिया के अन्य बाजारों में टोक्यो, सोल और शंघाई दोपहर के कारोबार में नुकसान के साथ कारोबार कर रहे थे. हालांकि हांगकांग का बाजार हल्की बढ़त पर रहा. अमेरिकी बाजार बुधवार को नकारात्मक रहे थे. इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड बढ़त के साथ 120.88 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को भारतीय बाजार में 481.33 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की.

पीटीआई-भाषा

ABOUT THE AUTHOR

...view details