दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

सेंसेक्स 273 अंक लुढ़का, निफ्टी 15,750 के नीचे आया - sensex falls 273 points

चीन के बजार में विदेशी निवेशकों की ओर से चौतरफा बिकवाली की खबरों का स्थानीय बाजार पर असर दिखा. सेंसेक्स में बड़ी हिस्सेदारी वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज, डॉ. रेड्डीज और एक्सिस बैंक में गिरावट के साथ बाजार नीचे आया. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई 30 सेंसेक्स शुरू में बढ़त पर था. अंत में यह 273.51 अंक यानी 0.52 प्रतिशत लुढ़क कर 52,578.76 पर बंद हुआ.

सेंसेक्स
सेंसेक्स

By

Published : Jul 27, 2021, 5:22 PM IST

मुंबई :स्थानीय शेयर बाजारों (Share Market) में बिकवाली के दबाव से मानक सूचकांक-बीएसई सेंसेक्स आज (मंगलवार) 273 अंक से अधिक लुढ़क गया. चीन के बजार में विदेशी निवेशकों की ओर से चौतरफा बिकवाली की खबरों का स्थानीय बाजार पर असर दिखा. सेंसेक्स में बड़ी हिस्सेदारी वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज, डॉ. रेड्डीज और एक्सिस बैंक में गिरावट के साथ बाजार नीचे आया.

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई 30 सेंसेक्स शुरू में बढ़त पर था. बाद में इसमें यह दबाव में आ गया. अंत में यह 273.51 अंक यानी 0.52 प्रतिशत लुढ़क कर 52,578.76 पर बंद हुआ.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) का निफ्टी भी 78 अंक यानी 0.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,746.45 अंक पर बंद हुआ.

पढ़ें-जिंदल स्टेनलेस को पहली तिमाही में ₹ 271 करोड़ का लाभ; ₹ 2,150 करोड़ की विस्तार योजना की घोषणा

डॉ. रेड्डीज का शेयर 10 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक नुकसान में रहा. खर्च बढ़ने से कंपनी का एकीकृत लाभ जून 2021 को समाप्त तिमाही में 36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 380.4 करोड़ रुपये रहने की खबर से शेयर टूटा.

इसके अलावा, एक्सिस बैंक, सन फार्मा, कोटक बैंक, एचडीएफसी और आईटीसी 3.19 प्रतिशत तक नीचे आये. दूसरी तरफ टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फाइनेंस और टेक महिंद्रा समेत अन्य शेयर लाभ में रहें.

एलकेपी सिक्योरिटीज के एस रंगनाथनने कहा, चीन सरकार की नीतियों के साथ वहां के बाजारों में वैश्विक कोषों की बिकवाली से निवेशकों में घबराहट आयी और घरेलू बाजार में तेजी जाती रही. हालांकि, यह सबको पता है कि इसका भारत पर सकारात्मक असर होगा, फिर भी गिरावट आयी.

पढ़ें-रोलेक्स रिंग्स का आईपीओ 28 जुलाई को खुलेगा, जानें कीमत

उन्होंने कहा कि बैंक और दवा कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली देखी गयी. इसका कारण कुछ औषधि कंपनियों को लेकर नकारात्मक खबरों का होना है. दूसरी तरफ कपड़ा निर्यातकों और कॉफी वायदा मजबूत होने से कॉफी कंपनियों के शेयरों में तेजी रही.

एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई और हांगकांग में भारी बिकवाली रही. इसका कारण चीनी इंटरनेट और अन्य कंपनियों पर डाटा सुरक्षा समेत अन्य प्रकार की कार्रवाई बतायी जा रही. सियोल और टोक्यो लाभ में रहें.

यूरोप के प्रमुख बाजारों में मध्याह्न कारोबार में नुकसान का रुख रहा. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.30 प्रतिशत मजबूत होकर 73.91 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.

(भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details