मुंबई :स्थानीय शेयर बाजारों (Share Market) में बिकवाली के दबाव से मानक सूचकांक-बीएसई सेंसेक्स आज (मंगलवार) 273 अंक से अधिक लुढ़क गया. चीन के बजार में विदेशी निवेशकों की ओर से चौतरफा बिकवाली की खबरों का स्थानीय बाजार पर असर दिखा. सेंसेक्स में बड़ी हिस्सेदारी वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज, डॉ. रेड्डीज और एक्सिस बैंक में गिरावट के साथ बाजार नीचे आया.
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई 30 सेंसेक्स शुरू में बढ़त पर था. बाद में इसमें यह दबाव में आ गया. अंत में यह 273.51 अंक यानी 0.52 प्रतिशत लुढ़क कर 52,578.76 पर बंद हुआ.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) का निफ्टी भी 78 अंक यानी 0.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,746.45 अंक पर बंद हुआ.
पढ़ें-जिंदल स्टेनलेस को पहली तिमाही में ₹ 271 करोड़ का लाभ; ₹ 2,150 करोड़ की विस्तार योजना की घोषणा
डॉ. रेड्डीज का शेयर 10 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक नुकसान में रहा. खर्च बढ़ने से कंपनी का एकीकृत लाभ जून 2021 को समाप्त तिमाही में 36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 380.4 करोड़ रुपये रहने की खबर से शेयर टूटा.
इसके अलावा, एक्सिस बैंक, सन फार्मा, कोटक बैंक, एचडीएफसी और आईटीसी 3.19 प्रतिशत तक नीचे आये. दूसरी तरफ टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फाइनेंस और टेक महिंद्रा समेत अन्य शेयर लाभ में रहें.