दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

सुरक्षा जोखिमों से निपटने को एजेंसी की सेवाएं लेगा सेबी

सेबी ने कहा कि चुनी गई एजेंसी का काम नियामक के सूचना प्रौद्योगिकी ढांचे पर खतरे और संवेदनशीलता का आकलन करना और उससे बचाव के उपाय करना होगा.

सुरक्षा जोखिमों से निपटने को एजेंसी की सेवाएं लेगा सेबी

By

Published : Sep 30, 2019, 3:03 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 2:26 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने समूचे सूचना प्रौद्योगिकी ढांचे में सुरक्षा खामियों की पहचान और ऐसे जोखिमों से निपटने के उपाय सुझाने को एक एजेंसी की सेवाएं लेने की योजना बनाई है.

पिछले कुछ साल से नियामक बाजार में आए प्रौद्योगिकी बदलाव से उत्पन्न होने वाली चुनौतियों से निपटने को प्रौद्योगिकी पर बड़ा दांव लगा रहा है.

सेबी ने एजेंसी की नियुक्ति को इच्छुक पक्षों से रुचि पत्र (ईओआई) आमंत्रित किया है. सूचना प्रौद्योगिकी ढांचे में नेटवर्किंग प्रणाली, सुरक्षा उपकरण, सर्वर और डाटाबेस आता है.

ये भी पढ़ें-दो दिन के ब्रेक के बाद फिर बढ़े पेट्रोल, डीजल के दाम

सेबी ने कहा कि चुनी गई एजेंसी का काम नियामक के सूचना प्रौद्योगिकी ढांचे पर खतरे और संवेदनशीलता का आकलन करना और उससे बचाव के उपाय करना होगा.

नियामक ने कहा कि बोली लगाने वाले आवेदक के भारत में पंजीकृत कार्यालय होना चाहिए. साथ ही यहां उसके परिचालन के कम से कम तीन साल पूरे होने चाहिए. इसके अलावा आवेदन करने वाली कंपनी आईटी सुरक्षा उत्पाद बेचने के कारोबार से जुड़ी नहीं होनी चाहिए.

Last Updated : Oct 2, 2019, 2:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details