नई दिल्ली: वित्तीय क्षेत्र की विभिन्न इकाइयों में संकट के बीच भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के प्रमुख अजय त्यागी ने कहा है कि नियामक इस दिशा में तेजी से कदम उठा रहा है. त्यागी ने सोमवार को कहा कि इस तरह की चीजों से निवेशकों के भरोसा प्रभावित होता है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि सब कुछ गलत है.
त्यागी ने कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग लि. (केएसबीएल) में संकट को लेकर नियामक द्वारा की गई कार्रवाई का जिक्र करते हुए कहा, "जो भी सुधार की जरूरत है, हम तेजी से कदम उठा रहे हैं. जो भी सेबी के दायरे में है."
यह पूछे जाने पर कि डीएचएफएल, आईएलएंडएफएस और केएसबीएल में संकट से निवेशकों के विश्वास पर असर पड़ा है, त्यागी ने कहा कि निश्चित रूप से इस तरह की चीजों से निवेशकों के भरोसे पर असर पड़ता है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि सब कुछ खराब है, सब कुछ गलत है. उन्होंने कहा कि सेबी के दायरे में जो कुछ है उस पर नियामक ने तेजी से कदम उठाया है.