दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

एसबीआई कार्ड को सेबी से आईपीओ लाने की अनुमति

कंपनी ने नवंबर में सेबी के पास नवंबर में इसके लिए आवेदन किया था. सेबी ने 11 फरवरी को कंपनी को इसकी इजाजत दे दी है.

business news, sbi, state bank of india, sebi, sbi cards ipo,  कारोबार न्यूज, सेबी, भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आरंभिक सार्वजनिक निर्गम, आईपीओ, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड
एसबीआई कार्ड को सेबी से आईपीओ लाने की अनुमति

By

Published : Feb 17, 2020, 7:47 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 3:41 PM IST

नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक की क्रेडिट कार्ड इकाई एसबीआई कार्ड्स और पेमेंट सर्विसेस को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) से आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) की अनुमति मिल गयी है.

कंपनी ने नवंबर में सेबी के पास नवंबर में इसके लिए आवेदन किया था. सेबी ने 11 फरवरी को कंपनी को इसकी इजाजत दे दी है.

आवेदन के दस्तावेजों के अनुसार इस आईपीओ में एसबीआई कार्ड 130,526,798 शेयरों तक की पेशकश करेगा. इसमें 37,293,371 शेयर एसबीआई की ओर से और 93,233,427 शेयर कार्लाइन समूह की ओर से बिक्री के लिए पेश किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें:भारत का अमेरिका के लिए पोल्ट्री बाजार खोलना हो सकता है नुकसानदेह : सुरेश चित्तूरी

एसबीआई कार्ड्स में स्टेट बैंक की 76 प्रतिशत और बाकी हिस्सेदारी कार्लाइल समूह की है. बाजार सूत्रों के अनुसार इस आईपीओ का आकार 6,000 करोड़ रुपये से अधिक होने का अनुमान है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Mar 1, 2020, 3:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details