दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

एसबीआई का आवास ऋण महंगा, ब्याज दर बढ़कर हुआ 6.95 प्रतिशत

एसबीआई की वेबसाइट पर डाली गई सूचना के अनुसार नयी 6.95 प्रतिशत की ब्याज दर एक अप्रैल से प्रभावी हो गई है. नई दरें सीमित अवधि की पेशकश की तुलना में 0.25 प्रतिशत अधिक हैं.

एसबीआई का आवास ऋण महंगा हुआ, ब्याज दर बढ़कर 6.95 प्रतिशत
एसबीआई का आवास ऋण महंगा हुआ, ब्याज दर बढ़कर 6.95 प्रतिशत

By

Published : Apr 5, 2021, 3:52 PM IST

नई दिल्ली : देश के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने आवास ऋण पर ब्याज दर को बढ़ाकर 6.95 प्रतिशत कर दिया है. नई दरें एक अप्रैल से लागू हो गई हैं.

इस संशोधन के साथ ही 6.70 प्रतिशत की निचली ब्याज दर की सीमित अवधि की व्यवस्था 31 मार्च को समाप्त हो गई है.

एसबीआई ने सीमित अवधि के लिए 75 लाख रुपये तक का आवास ऋण 6.70 प्रतिशत ब्याज पर देने की पेशकश की थी. वहीं 75 लाख से पांच करोड़ रुपये के आवास ऋण पर ब्याज दर 6.75 प्रतिशत थी.

एसबीआई की वेबसाइट पर डाली गई सूचना के अनुसार नयी 6.95 प्रतिशत की ब्याज दर एक अप्रैल से प्रभावी हो गई है. नई दरें सीमित अवधि की पेशकश की तुलना में 0.25 प्रतिशत अधिक हैं.

एसबीआई द्वारा आवास ऋण की न्यूनतम दरों को बढ़ाए जाने के बाद अन्य बैंक भी इसी तरह कदम उठा सकते हैं.

ये भी पढ़ें :सेंसेक्स 1,449 अंक टूटा, निवेशकों की पूंजी 4.54 लाख करोड़ रुपये घटी

बैंक ने आवास ऋण पर एकीकृत प्रोसेसिंग शुल्क भी लगाया है. यह ऋण की राशि का 0.40 प्रतिशत और माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के रूप में होगा.

प्रोसेसिंग शुल्क न्यूनतम 10,000 रुपये और अधिकतम 30,000 रुपये (और जीएसटी) होगा.

पिछले महीने एसबीआई ने आवास ऋण पर प्रोसेसिंग शुल्क 31 मार्च तक माफ करने की घोषणा की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details